![]() |
New Education Policy 2020 |
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अभी कूछ दिन पहले राष्ट्रीय शिक्षा निति 2020【NATIONAL EDUCATION POLICY 2020 】 को मंजूरी दे दी है , इसकी वजह से कॉलेज ओर स्कूल के शिक्षा प्रणाली मैं बहुत बदलाव आए है ।
What is New Education Policy in India ?
मंत्रिमंडल ने इस पॉलिसी के तहत मानवी संसाधन और विकास मंत्रालय को मंजुरी दी है।
National Education Policy 2020 का उद्देश्य भारत को वैष्विक ओर महाशक्ति बनाने का मकसद है।
National Education Policy 2020 का उद्देश्य भारत को वैष्विक ओर महाशक्ति बनाने का मकसद है।
कैबिनेट मंत्रालय द्वारा National Educational Policy 2020 स्वत्रंतता के बाद का शिक्षा ढाचे का तिसरा प्रमुख नवीकरण है । पिछ्ली दो नीतिया 1968 और 1986 मैं पेश कीए गई थी।
New Education Policy 2020 Highlights : शिक्षा निति के प्रमुख बिंदु -
SCHOOL EDUCATION: स्कूली शिक्षा -
- 2030 तक स्कूली शिक्षा मैं 100℅ GER के साथ पूर्वस्कूली माध्यमिक शिक्षा के लिए वैष्वीकरण ।
- 1 खुली प्रणाली से 3 करोड़ बच्चों को मुख्य मद्यद्वारा मैं वापस लाना ।
- अभी हमारे देश मे 10+2 शिक्षा क्रम है , इसको बदलकर 3 - 8 , 8 - 11 , 11 - 14 ऐसा कर किया है।
- 5+3+3+4 के पाठ्यक्रम को नए वर्ष मैं बदल देने वाले है ।
- इससे वर्ष 6-7 के बच्चों के पाठ्यक्रम मैं कमी आएगी और इसकी वजह से बच्चों का मानसिक शिक्षा मैं उन्नति होगी ।
- साथ ही 12 साल की आंगनवाड़ी के साथ तिन साल होगी ।
- 10 वी और 12वी बोर्ड़ परिक्षा को सरल बनाते हुए सभी छात्रों को अपने परीक्षण और कौशिल को देखकर दो बार परीक्षा देने की अनुमति है ।
- नया पाठ्यक्रम सभी सार्वजनिक और निजि स्कूलों के लिए विनियमित होगा ।
- छटी कक्षा से इंटर्नशिप मैं अगली पढ़ाई के लिए किसी भी छात्र के लिए कोई भी भाषा नही लगाई जायेगी।
- प्रगति कार्ड़ के साथ साथ छात्र मूल्यांकन ओर प्रगति पर ध्यान दीया जाएगा ।
- नेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) की सलाह से ये पाठ्यक्रम 2021 के छात्रों के लिए विकसित किया जायेगा ।
HIGHER EDUCATION : उच्च शिक्षा -
- 20 शिक्षा 35 तक हो जायेगी और इस उच्च शिक्षा मैं करोडो छात्र को शामिल किया जायेगा।
- वर्तमान शिक्षा में GER 26.4℅ है ।
- इस लचिले पाठ्यक्रम के साथ उच्च शिक्ष 3 - 4 साल में हो सकती है , और इसमें बहुत विकल्प और बहुत प्रमाणपत्र भी शामिल है।
- इस पाठ्यक्रम मे छात्र को क्रेडिट स्कोर की सिस्टीम भी दि गयी है ।
- IIT और IIM के साथ-साथ बहु-अनुशासनात्मक शिक्षण और अनुसंधान विश्वविद्यालयों 【MERU】 को वैश्विक मानकों द्वारा देश में सर्वश्रेष्ठ बहु-विषयक शिक्षा मॉडल के रूप में स्थापित किया जाएगा।
- भारत को एक उच्च अनुसंधान संस्कृती बनाने के लिये उच्च शिक्षण को सर्वोच्च संस्था मैं बनाया जायेगा ।
- HECI की स्थापना कानूनी और चिकित्सा शिक्षा को छोडकर सभी उच्च शिक्षा के लिए किए जायेगी।
- HECI के चार अलग अलग व्हर्टिकल होंगे -
1. विनियमन के लिए राष्ट्रीय उच्च शिक्षा नियामक परिषद (NHERC)
2. सामान्य शिक्षा परिषद (GEC)
3. वित्त पोषण के लिए उच्च शिक्षा अनुदान परिषद (HEJC)
4.आधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय प्रत्यायन परिषद (NAC)
When New Education Policy Will be Implemented ? : नई शिक्षा निती कब स्थापित होगी ?
- राष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी फोरम (NETF) यह एक संस्था हे जो शिक्षा, मूल्यांकन,नियोजन और प्रशासन को बहुत बढाने के लिये मुक्त मंच प्रदान करेगा।
- बच्चों का मूल्यांकन करणे के लिये 'परख' नाम की राष्ट्रीय मूल्यांकन संस्था स्थापित की गयी है ।
- यह विदेशी विद्यालयोको भारत मैं स्थापित करणे का मार्ग देता है।
- भारत अपनी लगभग 4.6℅ KDP शिक्षा के लिए खर्च करता है।
- यह शिक्षा निती बहुत जलदी 2021 मै सभी के लिये स्थापित होगी ।
New Education Policy PDF Download : नई शिक्षा नीति 2020 PDF in Hindi
Conclusion -
New Education Policy 2020 क्या है आपने अभी Hindi मैं पढा। यह न्यू Policy 2021 मै Implement होगी । इस Education Policy की वजह से भारत एक वैष्विक ओर महाशक्ति देश बनने वाला है इसमे कोई शक नहीं ।
आपको कोई समस्या हो तो निचे Comment करे मैं आपके हर एक समस्या का निवारण करुंगा ।
2 Comments
NYC Content Sir
ReplyDeleteThanks Sir Form Web Earning Point Team !!!
Delete